Twitter पर फिर आया Blue Tick पाने का मौका, सभी के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस किया गया शुरू

Twitter: सरकारी अधिकारी, पत्रकार, ब्रांड या व्यवसाय, और अन्य उल्लेखनीय नाम ब्लू बैज पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ब्लू बैज के लिए आवेदन करने वाले यूजर्स को इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसा कोई सरकारी डॉक्यूमेंट और ऑफिशियल ई-मेल एड्रेस भी देना होता है।

रितिका आर्या Written by: September 25, 2021 1:39 pm
twitter

नई दिल्ली। अगर आप भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अब Twitter ने नियाभर में सभी के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। कंपनी ने ट्विटर इसे लेकर जानकारी देते हुए घोषणा की है कि उसने वेरिफिकेशन प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन अब दुनियाभर में सभी के लिए ओपन कर दिए गए हैं। बता दें, अगस्त में एप्लीकेशन प्रोसेस को कई इंप्रूवमेंट करने के लिए टेम्परेरी तौर पर रोक दिया गया था।

कंपनी ने एक ट्वीट में बताया है कि एप्लीकेशन को फिर से अकाउंट सेटिंग टैब के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए आपको ट्विटर ऐप में (एंड्रॉड फोन्स में) लेफ्ट साइडबार मेन्यू में जाना होगा। यहां पर आपको सेटिंग्स और प्राइवेसी को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अकाउंट सेक्शन में वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको बता दें, कंपनी ब्लू टिक किसी भी यूजर को नहीं देती। इसके लिए ऐप यूजर को एलिजिबल कैटेगरी में आना जरूरी है। कंपनी ने 6 कैटेगरी के बारे में जानकारी दी है जिनमें आने वाले यूजर्स ब्लू बैज के लिए अपलाई कर सकते हैं।

twitter

सरकारी अधिकारी, पत्रकार, ब्रांड या व्यवसाय, और अन्य उल्लेखनीय नाम ब्लू बैज पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ब्लू बैज के लिए आवेदन करने वाले यूजर्स को इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसा कोई सरकारी डॉक्यूमेंट और ऑफिशियल ई-मेल एड्रेस भी देना होता है। अगर वेरिकेशन के लिए की गई आपकी रिक्वेस्ट को कैंसिल कर दिया जाता है। तो आपको 30 दिन बाद फिर से एप्लीकेशन सबमिट करने का मौका मिलता है।