newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp: चुटकियों में WhatsApp के जरिए डाउनलोड करें कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

WhatsApp:COVID-19 Vaccination Certificate आजकल जरूरी हो गया है। कई बार तुरंत के तुरंत सर्टिफिकेट की जरूरत भी पड़ जाती है। इसके लिए आप WhatsApp का सहारा ले सकते हैं। WhatsApp आज हर किसी के मोबाइल में मिल जाएगा

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं और कहीं भी जाने के लिए अब दोबारा COVID-19 Vaccination Certificate की मांग की जा रही है। वैसे तो  यूजर्स Arogya Setu और  Co-Win की ऑफिशियल साइट से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको उससे भी आसान तरीका बताने वाले है जिससे आप चंद सेकेंड्स में ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको Co-Win की ऑफिशियल साइट पर जाने की जरूरत नहीं है। अब आप व्हाट्सएप की मदद से भी ये काम आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp की मदद से करें डाउनलोड

COVID-19 Vaccination Certificate आजकल जरूरी हो गया है। कई बार तुरंत के तुरंत सर्टिफिकेट की जरूरत भी पड़ जाती है। इसके लिए आप WhatsApp का सहारा ले सकते हैं। WhatsApp आज हर किसी के मोबाइल में मिल जाएगा,क्योंकि ये एप अब सबकी जरूरत बनता जा रहा है। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ ओटीपी की जरूरत पड़ेगी और कुछ सेकंड में Certificate डाउनलोड हो जाएगा। बता दें कि इस फीचर को कोरोना काल के समय ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन उसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं।

कैसे करें डाउनलोड

1. पहले +91 9013151515 नंबर को Corona Helpdesk के नाम से अपने फोन में सेव करें
2. जिसके बाद नंबर पर HI  लिखकर भेजे
3. स्क्रीन पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे,जिसमें  COVID-19 Vaccination Certificate डाउनलोड का ऑप्शन भी होगा।

4. ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
5. जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा
6. ओटीपी दर्ज करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड होकर आपके पास आ जाएगी।