newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एयरटेल का अपने यूजर्स को खास तोहफा, अपने नंबर को एटीएम से भी करा सकेंगे रिचार्ज

भारत में कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते देश में कम्प्लीट लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में इंटरनेट यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स को रिचार्ज करने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते देश में कम्प्लीट लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में इंटरनेट यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स को रिचार्ज करने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को 21 दिनों तक चलने वाले लॉकडाउन के दौरान इनकमिंग सेवा बंद नहीं करने का निर्देश दिया था।

इसी को देखते हुए अब भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए नई सेवा शुरू की है। जिसमें यूजर ATM से अपने फोन में रिचार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए मेडिकल या ग्रॉसरी स्टोर से भी रिचार्ज की सुविधा शुरू की है। लॉक डाउन के दौरान ग्रासरी और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे। ऐसे में यूजर्स यहां जाकर भी अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज कर सकेंगे।

कंपनी ने इसके लिए HDFC और ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। अगर, आपके पास इन दोनों बैंक का अकाउंट और डेबिट कार्ड है तो आप इन ATM में जाकर अपने Airtel नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।

ICICI Bank
इसके अलावा कंपनी ने Apollo Pharmacies के साथ भी पार्टनरशिप की है। आप Apollo Pharmacies जाकर भी अपने एयरटेल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बिग बाजार ग्रोसरी स्टोर से भी अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।