गूगल ने 600 विवादास्पद एप्पस को प्ले स्टोर से हटाया

कंपनी ने गुरुवार रात जारी बयान में कहा, “इस प्रकार का व्यवहर गूगल की नीतियों के खिलाफ है। इसलिए गूगल ने एडमॉब और प्ले स्टर से इन एप्पस को हटा दिया है।”

Avatar Written by: February 22, 2020 11:58 am

नई दिल्ली। गूगल ने लगभग 600 विवादास्पद एंड्रॉइड एप्पस को अपने प्ले स्टोर से हाटा दिया है। कंपनी ने साथ ही यूजर्स को क्लिक के माध्यम से विज्ञापन में फंसाने वाले एप्पस के डेवलर्प्स को भी हटा दिया।

Play Store
कंपनी के अनुसार, हमारी विज्ञापन टीम के लिए एक एरिया में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और वह है एप्प के बाहर दिखने वाले हानिकारक विज्ञापन का पता लगाने के लिए नए तरीके खोजना।

google Cloud
कंपनी ने गुरुवार रात जारी बयान में कहा, “इस प्रकार का व्यवहर गूगल की नीतियों के खिलाफ है। इसलिए गूगल ने एडमॉब और प्ले स्टर से इन एप्पस को हटा दिया है।” गूगल ने आगे कहा, “हमरी जांच चल रही है और जैसे ही हमें उल्लंघन की बात पता चलेगी, हम कार्रवाई करना जारी रखेंगे।”