newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अगर आपने रखा है ये 11 Apps तो तुरंत कर दें डिलीट, गूगल प्ले स्टोर से हटाए जा चुके हैं ये ‘खतरनाक’ एप्स

इस लिस्ट में से कोई ऐप अगर आपके फोन में भी इंस्टॉल हो तो आप उसे फौरन उसे डिलीट कर दें। रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स इतने लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते रहे हैं, हालांकि गूगल ने अब इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है।

नई दिल्ली। यूजर्स को चूना लगाने वाले कुछ ऐसे एप्स को लेकर गूगल ने बड़ी कार्रवाई की है। गूगल ने ऐसे 11 Apps को प्ले स्टोर से हटा दिया है जो यूजर्स के लिए हानिकारक थे। बता दें कि जिन एप्लीकेशन्स को गूगल ने हटाया है, वो सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी।

google

इसको लेकर Check Point के शोधकर्ताओम के मुताबिक, जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नए रूप में मौजूद था। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की बिना अनुमति के ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं। हटाए गए एप्स की बात करें तो इन 11 ऐप्स में…

  • com.imagecompress.android
  • com.contact.withme.texts
  • com.hmvoice.friendsms
  • com.relax.relaxation.androidsms
  • com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप)
  • com.peason.lovinglovemessage
  • com.file.recovefiles
  • com.LPlocker.lockapps
  • com.remindme.alram
  • com.training.memorygame

इस लिस्ट में से कोई ऐप अगर आपके फोन में भी इंस्टॉल हो तो आप उसे फौरन उसे डिलीट कर दें। रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स इतने लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते रहे हैं, हालांकि गूगल ने अब इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है। ऐसे में यूजर्स को भी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जाती है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में गूगल ने 1700 ऐप्स की एक लिस्ट जारी की थी और उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। उन ऐप्स में भी जोकर मैलवेयर पाया गया था।

Hacking

फिर भी, इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपके फोन में इनफेक्टेड ऐप्स आ गए हैं तो इसके लिए आप संदिग्ध ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। उसके बाद आप अपने डेबिट व मोबाइल बिल को चेक करें कि कहीं बिना अनुमति कोई सब्सक्रिप्शन तो नहीं लिया गया। अपने फोन में विश्वसनीय सिक्यॉरिटी ऐप डालकर रखें।