newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लीक हुई Galaxy Note 10 Lite की तस्वीरें, ऐसा दिखता है सैमसंग का नया फोन

कंपनी सैमसंग साल 2020 में अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Samsung Galaxy Note 10 Lite इन्हीं में से एक है। बता दें, फोन के लेकर पिछले कुछ महीने से कई खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन फरवरी में होने वाले सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

नई दिल्ली। कंपनी सैमसंग साल 2020 में अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Samsung Galaxy Note 10 Lite इन्हीं में से एक है। बता दें, फोन के लेकर पिछले कुछ महीने से कई खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन फरवरी में होने वाले सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें, फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है लेकिन इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। शेयर किए गए फोटो में गैलेक्सी नोट 10 लाइट S Pen के साथ दिख रहा है।

इसके साथ-साथ लीक तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि यह फोन काफी हद तक मौजूदा गैलेक्सी नोट के जैसा दिख रहा है। यह पतले बेजल और राउंड एज डिजाइन से लैस है। फोन का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले में दिए गए पंच-होल में मौजूद है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें कंपनी 1800×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ OLED डिस्प्ले दे सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हो सकता है।

ट्रिपल रियर कैमरा और ग्लॉसी फिनिश


फटॉग्रफी के लिए फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन ग्लॉसी फिनिश और ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 4,500mAh की बैटरी और Exynos 9810 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हेडफोन जैक दिए जाने की भी उम्मीद है।