Thermal screening: कोरोना काल में मोबाइल कंपनी itel का कमाल, अब फोन से करें थर्मल-स्क्रीनिंग!

Thermal screening: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel (Mobile company ITEL) ने ऐसे ही एक खास मोबाइल itel Fit Thermo एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन की विशेषता यह है कि इससे शरीर का तापमान मापा जा सकेगा। यानि अब जबतक आपके पास ये मोबाइल फोन है आप थर्मल-स्क्रीनिंग (thermal-screening) डिवाइस की नजर में हैं ऐसा मान लीजिए।

Avatar Written by: December 10, 2020 3:59 pm

नई दिल्ली। एक तरफ देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं कोरोना के प्रसार के साथ आपको हर जगह एक चीज आमतौर पर देखने को मिल रही होगी वह है थर्मल-स्क्रीनिंग डिवाइस। आप कहीं भी जाएं थर्मल-स्क्रीनिंग डिवाइस की नजर से इस कोरोना काल में आपको होकर गुजरना पड़ता है। इस डिवाइस का काम आपके शरीर का तापमान नापना है। जिसके जरिए ये पता चल पाए की कहीं आपको फीवर तो नहीं है। अगर आपको किसी स्मार्टफोन में इनबिल्ड यह डिवाइस मिल जाए और वह भी बेहद कम कीमत में तो आपके लिए कितनी सुविधा होगी ना।

ITEL Thermal Edition Smart Phone

ऐस में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने ऐसे ही एक खास मोबाइल itel Fit Thermo एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन की विशेषता यह है कि इससे शरीर का तापमान मापा जा सकेगा। यानि अब जबतक आपके पास ये मोबाइल फोन है आप थर्मल-स्क्रीनिंग डिवाइस की नजर में हैं ऐसा मान लीजिए। मतलब अगर आपको बुखार है तो इसे नापने के लिए आपको थर्मामीटर की जरूरत नही होगी। इस itel मोबाइल फोन के इस नए itel Fit Thermo स्मार्टफोन से ही आप अपना तामपान माप सकेंगे। आपको बता दें कि यह कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी वजह से इसकी कीमत कम है और कोरोनावायरस के इस काल में यह आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन है। इसकी कीमत सिर्फ 1049 रुपये है। इस फोन के साथ 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी और 12 महीनों की गारंटी भी कंपनी दे रही है।


itel it2192T थर्मो एडिशन फोन में 1.8 इंच का ब्राइट डिस्प्ले होने साथ ही यह फोन लाइट ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसमें आठ रीजनल लैंग्वेज (इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगू, कन्नड़, गुजराती) का ऑप्शन मौजूद है। इसके साथ ही फोन में D5 LED टॉर्च है। साथ ही इसमें 1,000 mAh की बैटरी है। इसके साथ ही फोन में रिकॉर्डिंग सुविधा, वायरलेस FM और ऑटो कॉल रिकॉर्डर भी है।


इस फोन में आप जब कैमरे के पास लगे थर्मो सेंसर के नीचे अपनी कलाई रखेंगे तो सेंसर आपके बॉडी टेम्प्रेचर की रीडिंग करके आपको इसकी सूचना देगा। साथ ही आपको अपना तापमान परिणाम इस पर आवाज में भी सुनने को मिलेगा।