newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5G Rollout Today By PM Modi: भारत में आज फिर नई मोबाइल क्रांति का दिन, PM मोदी लॉन्च करेंगे 5G सेवा, ऐसे बदल जाएगी आपकी दुनिया

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस IMC में 5जी मोबाइल सेवा को लॉन्च करेंगे। आपकी दुनिया इस नई तकनीकी से बदल जाएगी। इस दौरान मोदी खुद रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन की 5जी सेवा का उपयोग देखेंगे। आईएमसी का ये छठा संस्करण है और इसका विषय न्यू डिजिटल यूनिवर्स रखा गया है।

नई दिल्ली। मोबाइल क्रांति के क्षेत्र में भारत के लिए आज अहम दिन है। आज से देश में 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस IMC में 5जी मोबाइल सेवा को लॉन्च करेंगे। इस दौरान मोदी खुद रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन की 5जी सेवा का उपयोग देखेंगे। आईएमसी का ये छठा संस्करण है और इसका विषय न्यू डिजिटल यूनिवर्स रखा गया है। 4जी के मुकाबले 5जी मोबाइल सेवा कई गुना ज्यादा तेज गति से संपर्क साधना संभव बनाता है। एक साथ अरबों मोबाइल डिवाइस से 5जी के जरिए डेटा साझा किया जा सकेगा। इससे आप पलक झपकते ही फिल्में डाउनलोड करने के साथ ही मोबाइल के जरिए तमाम ऑनलाइन काम निपटा सकेंगे।

india mobile congress

पीएम मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस और 5जी का उद्घाटन करने के साथ ही रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन की तरफ से इसका लाइव इस्तेमाल भी देखेंगे। इसे 5जी यूज केस नाम दिया गया है। रिलायंस जिओ के यूज केस में पीएम महाराष्ट्र के रायगढ़ के ध्यानज्योति सावित्रीबाई पब्लिक स्कूल के बच्चों से बात करेंगे। इस प्रोग्राम में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी जुड़ेंगे। जिओ के ही दूसरे यूज केस में मोदी गुजरात के गांधीनगर के रोपडा स्कूल के बच्चों से जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल हिस्सा लेंगे। जिओ के ही तीसरे यूज केस में ओडिशा के सुदूर मयूरभंज के एक स्कूल के बच्चे पीएम से बात करेंगे। इस प्रोग्राम में सीएम नवीन पटनायक भी वर्चुअली जुड़ेंगे। एयरटेल के यूज केस में मोदी यूपी के दनकौर की छात्रा खुशी से 5जी के जरिए जुड़ेंगे। खुशी को होलोग्राम के जरिए मंच पर लाया जाएगा। इस प्रोग्राम में वाराणसी से सीएम योगी जुड़ेंगे। वहीं, वोडाफोन के यूज केस में मोदी की बातचीत मेट्रो टनल बना रहे वर्कर से होगी। इसमें दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना रहेंगे।

jio airtel vodafone

बता दें कि 5जी की स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा हिस्सा मुकेश अंबानी के जिओ ने लिया है। जिओ ने 87946 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई थी। उसने नीलामी के लिए रखे गए स्पेक्ट्रम का करीब आधा हिस्सा हासिल किया है। एयरटेल ने 43039 करोड़ से और वोडाफोन ने 18786 करोड़ की कीमत से स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने 211 करोड़ की बोली लगाकर खुद की कंपनी के इस्तेमाल के लिए 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है।