newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में लॉन्च हुए Realme 6 और Realme 6 Pro

लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को Made in India प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया है।

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को Made in India प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया है। इसके साथ ही आपको बता दें, कि ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Realme 6 Pro में ब्लू और ओरेंज कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि Realme 6 को आप व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

realme 6 smartphone

Realme 6 Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

वहीं Realme 6 के प्राइस पर नजर डालें तो इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।

बता दें ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Realme 6 की सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, Realme 6 Pro को 13 मार्च दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Realme 6 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 6 सीरीज में प्रो कैमरा, प्रो डिस्प्ले और प्रो चार्जिंग की सुविधा दी गई है। Realme 6 में 6.5 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोेरिल्ला ग्लास से कोटेड है। इसमें 90.5% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G90T चिपसेट पर काम करता है। इस फोन में यूजर्स को शानदार गेमिंग अनुभव प्राप्त होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 20x zoom सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा है।

वहीं इसमें 8MP को अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का पोट्रेट लेंस फोन में 16MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मौजूद है। जिसमें स्लो मोशन, AI ब्यूटी मोड और पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है। फोन में 30W फ्लैश सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 6 Pro

इसमें 6.6 इंच ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। ये पहला स्मार्टफोन है जिसे Snapdragon 720G चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 16MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। जो कि कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी कर सकता है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है। इसमें 20x जूम सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ये दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन है जिसे ISRO के NAVIC सैटेलाइट सिस्टम पर पेश किया गया है। इसमें भी 30W फ्लैश सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है। दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करते हैं।