WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर आया ऐसा जबरदस्त फीचर, देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह’ क्या बात है!

WhatsApp New Feature: वैसे तो इस ऐप में और भी कई फीचर्स हैं लेकिन कंपनी लगातार इसके लिए नए-नए फीचर्स को ला रही है ताकी लोगों का ऐप को लेकर इंटरेस्ट बना रहे। अब एक बार फिर कंपनी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक ऐसा धमाकेदार फीचर लेकर आई है जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे वाह…क्या बात है!, तो चलिए आपको बताते हैं क्या है इस फीचर में ऐसा खास…

रितिका आर्या Written by: December 20, 2022 1:28 pm

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) काफी आसान और सुविधाजनक प्लेटफॉर्म है। इस ऐप पर लोग एक दूसरे से मैसेज, कॉल से बात कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अगर कोई तस्वीर-वीडियो या फिर कोई डॉक्यूमेंट भेजना है तो भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर आप कहीं दूर रह रहे व्यक्ति से भी फेस टू फेस वीडियो कॉल से बात कर सकते हैं। वैसे तो इस ऐप में और भी कई फीचर्स हैं लेकिन कंपनी लगातार इसके लिए नए-नए फीचर्स को ला रही है ताकी लोगों का ऐप को लेकर इंटरेस्ट बना रहे। अब एक बार फिर कंपनी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक ऐसा धमाकेदार फीचर लेकर आई है जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे वाह…क्या बात है!, तो चलिए आपको बताते हैं क्या है इस फीचर में ऐसा खास…

whatsapp instagram facebook messenger

व्हाट्सएप लेकर आया है ये धासू फीचर

व्हाट्सएप कंपनी ने जो नया फीचर अपने यूजर्स के लिए शुरू किया है वो आपको शर्मिंदगी से बचाएगा। आपने देखा होगा कि कई बार गलती से हम कोई मैसेज कहीं का कहीं भेज देते हैं। इस जब हमें हमारी गलती पता चलती है तो उसे हम ‘Delete for Everyone’ कर देते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि हम ‘Delete for Everyone’ की जगह Delete For Me पर क्लिक कर देते हैं और वो मैसेज हमारी चैट से गायब हो जाता है। ऐसा होने पर हमें तो वो मैसेज नहीं दिखता पर बाकी सभी लोगों के लिए वो मेसेद ग्रुप में दिखाई देता है। अगर आप भी इस समस्या का सामना करते हैं तो कंपनी आपकी इस परेशानी का हल लेकर आई है।

WhatsApp New Feature.

अगर आप भी कभी गलती से किसी मैसेज को डिलीट करते हुए Delete For Me ऑप्शन की जगह Delete for Me कर देते हैं तो अब आपके पास उसे अनडू (UNDO) करने का पाएंगे। अनडू करने के बाद वो डिलीट हुआ मैसेज आपके पास वापस आ जाएगा और आप उसे अपनी इच्छा अनुसार डिलीट कर सकते हैं। व्हाट्सएप का ये नया फीचर iPhones और एंड्रॉयड दोनों ही तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।