newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तो इस दिन लॉन्च होने जा रही है Huawei P40 सीरीज

Huawei अपनी P40 सीरीज को 26 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे एक ऑनलाइन इवेंट के तहत लॉन्च करेगी। कुछ लीक्सटर्स ने सीरीज के संभावित फीचर्स बताए हैं। कहा गया है कि फोन में 4500 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी तक की रैम दी जा सकती है।

नई दिल्ली। Huawei अपनी P40 सीरीज को 26 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे एक ऑनलाइन इवेंट के तहत लॉन्च करेगी। कुछ लीक्सटर्स ने सीरीज के संभावित फीचर्स बताए हैं। कहा गया है कि फोन में 4500 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी तक की रैम दी जा सकती है।

इसके साथ ही कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में दावा किया है कि P40 सीरीज में विजिनरी फोटोग्राफी क्षमता दी जाएगी। इस सीरीज को 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस ट्वीट में नई सीरीज को #VisionaryPhotography के हैशेटैग के साथ दिखाया गया है।

Huawei P40 सीरीज के संभावित फीचर्स

गौर हो की फोन की कुछ फोटोज लीक हुई थीं जिसके मुताबिक फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। साथ ही इसमें एक पेरिस्कोप सेंसर होगा। वहीं, इससे पहले आई एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि Huawei P40 Pro में 5 रियर कैमरा दिए जाएंगे। इसके साथ ही ड्यूल फ्रंट कैमरा दिए जाएंगे। बैटरी सेगमेंट की बात करें तो इस सीरीज में न्यूनतम 4500 एमएएच बैटरी दी जाने की बात कही गई है।

वहीं कुछ सूत्रों के मुताबिक, Huawei P40 सीरीज में 6.57 इंच का FHD+ या फिर 2K AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। यह सीरीज के किस फोन में होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। इसके अलावा फोन में हुआवे हाईसिलिकॉन किरीन फ्लैगशिप प्रोसेसर भी दिया जा सकता है।