तो इस दिन भारत में लॉन्च होने जा रहा है Vivo V19 Pro, यहां जानें इसके फीचर्स

Vivo अगले महीने यानि मार्च में अपनी V19 सीरीज के तहत नए फोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी V19 और V19 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Avatar Written by: February 12, 2020 12:10 pm

नई दिल्ली।  Vivo अगले महीने यानि मार्च में अपनी V19 सीरीज के तहत नए फोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी V19 और V19 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

vivo v 19 series

फीचर्स

इसमें पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है। इसमें ड्यूल-सेल्फी कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन काफी हद तक Poco X2 या Samsung Galaxy S10+ जैसा होगा।

vivo v19 pro

Vivo V19 सीरीज के स्मार्टफोन्स 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V19 Pro को मार्केट में V19 से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

vivo v 19 series

ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo V19 Pro के फीचर्स Oppo Reno 3 Pro की तरह ही होंगे। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और 8 जीबी तक की रैम से लैस होने की उम्मीद है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है।

vivo v19 pro

इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GW1 होगा। वहीं, फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया होगा। इसे फुल एचडी+ एमोलेड​ डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, 4000 एमएएच से लेकर 5000 एमएएच तक की बैटरी भी दी जा सकती है।