Tech News: यूजर्स के लिए ये नया फीचर ला रहा Whatsapp, देखकर आप भी कहेंगे वाह-वाह

Tech News: यूजर अपनी सहूलियतों के मुताबिक, जिस भी विकल्प का चयन करेंगे, वाट्सएप उस हिसाब से इमेज को डीपी की तरह लगा देगा। वाट्सएप के इस नए फीचर्स की चर्चा इस समय अपने चरम पर है। इस नए फीचर्स के बारे में जानकर यूजर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

Avatar Written by: September 20, 2021 2:30 pm
whatsapp

नई दिल्ली। जब भी बात किसी मैसेजिंग एप की आती है तो सबसे पहले हमारी जुबान पर वाट्सएप का नाम जरूर आ जाता है। हर शख्स के मोबाइल फोन में दस्तक दे चुका वाट्सएप आज पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप में से एक है। जो चलाने में आसान के साथ ही वीडियो कॉल, मैसेज-फोटो या फिर डॉक्यूमेंट भेजने जैसे सभी कामों में मददगार है। यही कारण है कि लोगों के बीच वाट्सएप अपनी जगह बना चुका है। वहीं, अपने यूजर के सहूलितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी भी समय-समय पर अपने फीचर्स में कई बदलाव के साथ ही नए फीचर्स को भी जोड़ती रहती है। ताकि उसके यूजर्स को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसी बीच यूजर्स की इन्हीं सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए वाट्सएप एक ऐसा ही फीचर्स लेकर आया है, जिसकी इस समय चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आइए, आगे विस्तार से वाट्सएप के इस नए फीचर्स के बारे में जानते हैं।

whatsapp

ऐसा है वाट्सएप का नया फीचर

दरअसल, अब वाट्सएप के यूजर स्टीकर या इमोजी जिसे आप लोगों को भेजकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। उन्हें अपने ग्रुप चैट की डीपी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को बैकग्राउंड कलर को इमोजी या स्टीकर की तरह इस्तेमाल करने के विकल्प दिया जाएगा। यूजर अपनी सहूलियतों के मुताबिक, जिस भी विकल्प का चयन करेंगे, वाट्सएप उस हिसाब से इमेज को डीपी की तरह लगा देगा। वाट्सएप के इस नए फीचर्स की चर्चा इस समय अपने चरम पर है। इस नए फीचर्स के बारे में जानकर यूजर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

Whatsapp

अभी सबके लिए उपलब्ध नहीं है ये फीचर

वाट्सएप के इस नए फीचर्स के बारे में एक बात आर यह भी जान लीजिए कि अभी यह फीचर्स महज IOS के वॉट्सएप यूजर के लिए जारी किया जाएंगे। अगर यह फीचर्स अपना कमाल दिखा पाने और यूजर्स को लुभाने में सफल रहा तो, फिर इसे कुछ ही हफ्तों बाद एंड्रायड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवाया जाएगा। फिलहाल, आईओएस में इसकी सफल टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया चल रही है। अब आगे चलकर जब यूजर्स इस फीचर का बड़े पैमाने पर उपयोग करेंगे, तब उनकी क्या कुछ प्रतिक्रिया रहती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।