ऐसे बचाएं अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप को Coronavirus के खतरे से

दुनियाभर में कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस वक्त इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है सावधानी। खुद को इस वायरस से बचाने के लिए लोग मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Avatar Written by: March 6, 2020 1:14 pm
protection from coronavirus

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस वक्त इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है सावधानी। खुद को इस वायरस से बचाने के लिए लोग मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान हमें इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी कि जब हम कोई फोन या लैपटॉप/पीसी इस्तेमाल करें तो किन बातों पर गौर करें।

corona virus mobile

ग्लोबल हेल्थ रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल फोन्स पर काफी बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं जो बिमारी का कारण बन सकते हैं। यही केस लैपटॉप/पीसी के साथ भी होता है। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं जो हमें फोन या लैपटॉप/पीसी इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना चाहिए।

ऐसे रखें वायरस से दूर

किसी का फोन रिसीव करने के लिए आपको ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फोन पर मौजूद बैक्टीरिया आपके फेस पर न लगें। इससे मोबाइल पर मौजूद बैक्टीरिया या वायरस का आपके फेस के संपर्क में आने का खतरा कम हो जाता है।

earphone using

ईयरफोन्स को इस्तेमाल करने से पहले उन्हें भी साफ करना न भूलें। इसके लिए आप हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सेनिटाइजर को स्पीकर के अंदर न डालें।

इसके साथ ही पब्लिक कम्प्यूटर को इस्तेमाल करने से बचें। अगर आपको पब्लिक कम्प्यूटर  इस्तेमाल करना भी पड़ रहा है तो ग्लव्स पहनकर ही इसका इस्तेमाल करें।

इसके अलावा अगर आपका स्मार्टफोन IP68 वॉटर रेस्सिटेंट है तो हल्के गीले कपड़े या गैजेट्स साफ करने वाले किसी सॉल्यूशन से फोन को साफ कर सकते हैं। इस तरीके के लिए आपको पहले फोन को स्विच ऑफ करना होगा।

लैपटॉप क्लीन करने की बात करें तो अपने हाथ में थोड़ा सैनिटाइजर लें या फिर गैजेट्स साफ करने वाला कोई सॉल्यूशन लें और टिश्यू के जरिए हल्के हाथ से लैपटॉप को साफ करें। इसके लिए भी आप लैपटॉप को सबसे पहले ऑफ करें।