भारत में आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy M51, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) आज यानी 10 सितंबर को अपना नया और दमदार फोन गैलेक्सी M51 (Galaxy M51) भारतीय बाजार में उतरने (Phone Launch) जा रही है।

Avatar Written by: September 10, 2020 9:38 am
samsung galaxy m51

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) आज यानी 10 सितंबर को अपना नया और दमदार फोन भारतीय बाजार में उतरने (Phone Launch) जा रही है। गैलेक्सी M51 (Galaxy M51) आज लॉन्च हो रहा है। ये फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले हम आपको इसके फीचर्स और खासियत बताएंगे।

samsung galaxy m51 launch

फोन को लेकर काफी समय से टीजर जारी है, जिससे कई सारे फीचर्स का पता चल गया है। फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी 7000mAh की है। बताया गया है कि ये इंडिया का पहला ऐसा फोन होगा, जो कि 7000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

यहां देखें टीजर

संभावित कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी M51 को हाल ही में जर्मनी में लॉन्च किया गया है, जहां उसकी कीमत 360 Euro, जो कि भारतीय कीमत में करीब 31,400 रुपये है।

फीचर्स

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का sAMOLED प्लस इनफिनिटी O डिस्प्ले जिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी M51 में 4जी एलटीई सपॉर्ट, ड्यूल सिम, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

samsung galaxy m51 launch2

 

कैमरा

64MP क्वाड कैमरा कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी M51 क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं. फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है