newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Top 100 Politicians on Twitter: टॉप 10 में PM मोदी नंबर 1, गंभीर और स्वामी Top 10 में, क्षेत्रीय नेताओं में अखिलेश सबसे ‘प्रभावशाली’

Twitteet list: समाजवादी पार्टी(SP) प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) को 10.8 लाख Engagement के साथ छठा स्थान मिला, जबकि राजद के तेजस्वी यादव को 5.63 लाख Engagement के साथ दसवां।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा साधन बन चुका है जिसके जरिए तमाम क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां अपने फॉलोवर्स, समर्थकों से जुड़े रहते हैं। ऐसे में उनकी लोकप्रियता भी दिन-ब-दिन बढ़ती जाती है। वहीं इस प्लेटफॉर्म से राजनीतिक हस्तियों का भी लगाव काफी बढ़ चढ़कर देखा गया है। बता दें कि सार्वजनिक रैलियों से लेकर रोड शो तक सोशल मीडिया पर शेयर किया जाते हैं, जिससे लोग राजनेताओं तक बड़ी आसानी से पहुंचते हैं। सही मायने में देखा जाय तो जिस तरह से सोशल मीडिया का दायर बीते कुछ सालों में फैला है, उससे राजनेताओं को भी लोगों से जुड़ने, और संवाद करने में आसानी होती है। ऐसे में ट्विटर पर भी राजनेताओं की सक्रियता काफी रहती है। अब ऐसे में बात करें तो कि आखिर वो कौन से राजनेता हैं जिनका ट्विटर पर डंका बजता है और उनकी लोकप्रियता को मापने के लिए सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म Twitteet ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्विटर Engagement के माध्यम से इससे जुड़े डेटा को निकालने का काम किया है।

PM Modi Twitter

Twitteet के जो आंकड़ें सामने रखे हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से 8 मिलियन से अधिक Engagement के साथ भारतीयों की ट्विटर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जनवरी 2021 में ट्विटर पर शीर्ष 100 राजनेताओं की सूची उनके ट्विटर Engagement के आधार पर तैयार की गई है।

आंकड़ों को लेकर Twitteet के सह-संस्थापक संदीप अमर ने कहा कि, “तेजी से राजनीतिक दल और नेता लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगे हैं। कई दल चुनाव में टिकट देते समय सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की लोकप्रियता को भी देखते हैं। ऐसे में हर महीने टॉप 100 लोगों की सूची बनाना को ठीक समझा।”

amit shah yogi adityanath

बता दें कि टॉप 10 की सूची में जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और संबित पात्रा शामिल है, वो टॉप 5 में से 4 पर काबिज हैं तो वहीं Twitter engagement को लेकर देखें तो शीर्ष 10 में से 7 पर भाजपा के नेता हैं। इसके अलावा इस सूची में कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगभग 2.6 मिलियन engagement के साथ दूसरे स्थान पर, इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (2.1 मिलियन), गृह मंत्री अमित शाह (1.76 मिलियन) और भाजपा पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर थे।

Top 100 list twitter

Top 100 list twitter list 2

यहां पढ़ें: पीएम मोदी शीर्ष पर, कोहली का नंबर 2 पर छलांग, सुंदर पिचाई की भी हुई एंट्री

Top 100 list twitter list 3

Top 100 list twitter list 4

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल और सांसद सीएम शिवराज चौहान क्रमशः 7, 8 और 9 स्थान पर रहे। इस सूची में जहां भाजपा के राजनेता हावी हैं, वहीं भाजपा नेताओं की रैंकिंग काफी रोचक है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा के अलावा पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुब्रमण्यम स्वामी ने शीर्ष 10 में जगह बनाई है।

बता दें कि इस सूची में जहां भाजपा के कई नेताओं को जगह मिली और वो हावी दिखे, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा के अलावा पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर और सुब्रमण्यम स्वामी ने भी शीर्ष 10 में जगह बनाई है।

क्षेत्रीय नेताओं में जो सूची तैयार की गई उसमें अखिलेश और तेजस्वी आगे दिखे..

akhilesh yadav and tejasvi

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 10.8 लाख Engagement के साथ छठा स्थान मिला, जबकि राजद के तेजस्वी यादव को 5.63 लाख Engagement के साथ दसवां।

ट्विटर Engagement (जनवरी 2021) के शीर्ष 15 भाजपा नेता

शीर्ष 15 कांग्रेस नेताओं का ट्विटर पर Engagement (जनवरी 2021)

Top 100 list bjp twittet

शीर्ष 15 गैर-बीजेपी/गैर-कांग्रेसी नेताओं का ट्विटर पर Engagement (Jan 2021)

शीर्ष 20 राजनेताओं के Engagement

शीर्ष 35 राजनेता और उनके फॉलोवर्स

politician Followers