Twitter Down: दिसंबर में दूसरी बार ट्विटर हुआ डाउन, लॉगिन करने में परेशान हुए यूजर्स

Twitter Down: सोशल मीडिया पर लोग अपनी शिकायत बताते हुए कह रहे हैं कि ट्विटर (Twitter) का वेब वर्जन (Web Version) डाउन चल रहा है। लॉगइन करने में परेशानी हो रही है। जब ट्विटर को लॉगइन (Twitter Down) किया जा रहा है तो एरर के मैसेज मिल रहे हैं। कई लोगों का ये भी कहना है कि लॉग इन करने पर पेज रिस्पांस नहीं दे रहा।

रितिका आर्या Written by: December 29, 2022 9:16 am
twitter.

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक बार फिर डाउन हो गया है। ये दूसरी बार है जब ट्विटर को इस्तेमाल करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। ट्विटर के डाउन होने की वजह से लोग गुस्सा भी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपनी शिकायत बताते हुए कह रहे हैं कि ट्विटर (Twitter) का वेब वर्जन (Web Version) डाउन चल रहा है। लॉगइन करने में परेशानी हो रही है। जब ट्विटर को लॉगइन (Twitter Down) किया जा रहा है तो एरर के मैसेज मिल रहे हैं। कई लोगों का ये भी कहना है कि लॉग इन करने पर पेज रिस्पांस नहीं दे रहा।

दुनिया भर में वेबसाइटों को ट्रैक करने वाले डाउनडिटेक्टर (Downdetector) वेबसाइट की मानें तो राजधानी दिल्ली, नागपुर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता के साथ ही कई शहरों में आउटेज की जानकारी मिल रही थी। ये शिकायत  डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों ही तरह के यूजर्स से मिली की वो ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

एक महीने में दूसरी बार परेशानी

ट्विटर के डाउन होने की शिकायत इस दिसंबर महीने में दूसरी बार मिल रही है। इससे पहले 11 दिसंबर को ट्विटर में परेशानी देखने को मिली थी। यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने उस वक्त शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी टाइलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही है। वहीं, कई यूजर्स के तो अकाउंट्स सस्पेंड नजर आए।

twitter

11 दिसंबर को ट्विटर के डाउन होने के दौरान ये बात भी कही जा रही थी कि एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर ही ट्विटर डाउन है। फ्ले स्टोर पर इस ऐप में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।