‘आत्म निर्भर भारत ऐप इनोवेट चैलेंज’ के विजेता घोषित, सोशल मीडिया कैटेगिरी में चिंगारी’ हिट

भारत में वीडियो शेयरिंग चीनी ऐप टिकटॉक को सरकार ने बैन कर दिया था। जिसके बाद भारतीय ऐप्प ‘चिंगारी’ काफी हिट हो गया था। अब इस ऐप को सरकार ने ऐप इनोवेशन चैलेंज प्रतियोगिता की सोशल मीडिया कैटेगिरी में पहला स्थान दिया है।

Avatar Written by: August 8, 2020 10:58 am
chingari app

नई दिल्ली। भारत में वीडियो शेयरिंग चीनी ऐप टिकटॉक को सरकार ने बैन कर दिया था। जिसके बाद भारतीय ऐप्प ‘चिंगारी’ काफी हिट हो गया था। अब इस ऐप को सरकार ने ऐप इनोवेशन चैलेंज प्रतियोगिता की सोशल मीडिया कैटेगिरी में पहला स्थान दिया है।

chingari app2

24 बेहतर मोबाइल ऐप के विजेताओं की घोषणा

इस ऐप के डेवलपर्स को सरकार द्वारा 20 लाख रुपये मिलेंगे। केंद्र सरकार ने ‘आत्म निर्भर भारत ऐप इनोवेट चैलेंज’ के तहत भारतीय उद्यमियों द्वारा विकसित की गई 24 बेहतर मोबाइल ऐप के विजेताओं की शुक्रवार को घोषणा की है।

chingari app

चिंगारी ऐप इस चैलेंज के टॉप-3 में पहुंचा

इस ऐप इनोवेशन चैलेंज का मकसद भारतीय डेवलपर्स को बढ़ावा देना और उनसे अलग-अलग फीचर्स वाले ऐप्स तैयार करवाना था। खास बात यह है कि चिंगारी ऐप इस चैलेंज के टॉप-3 में पहुंच गया है। टिकटॉक बैन होने के बाद वैसे फीचर्स देने वाला देसी ऐप टॉप चार्ट्स में पहुंच गया था और तेजी से वायरल हो रहा है।

PM Modi Education Policy pic

4 जुलाई को लॉन्च किया था चैलेंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए 4 जुलाई को आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया था। विदेशी ऐप्स पर निर्भरता कम करने के लिए पीएम ने इस प्रतियोगिता की घोषणा की थी। इसे सरकार के इनोवेटिव पोर्टल ‘MyGov’ पर शुरू किया गया था। आठ श्रेणियों में कुल 2,353 एंट्रीज प्राप्त हुई।