newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

11 जून को Xiaomi भारत में पहला लैपटॉप RedmiBook 13 करेगा लॉन्च

बजट गैजेट्स के लिए मशहूर चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का नया लैपटॉप RedmiBook 13 भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा।

नई दिल्ली। बजट गैजेट्स के लिए मशहूर चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का नया लैपटॉप RedmiBook 13 भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत में शाओमी के इस लैपटॉप को रीब्रैंडेड कर मी ब्रैंड के तहत बेचा जाएगा। रेडमी ब्रैंड के तहत भारत में लॉन्च किया जाने वाला RedmiBook 13 पहला लैपटॉप होगा। जाने-माने टिप्स्टर इशान अग्रवाल के हवाले से 91mobiles की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस लैपटॉप में एक बेज़ल-लेस डिस्प्ले और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया जाएा। इसके अलावा शाओमी की योजना दिसंबर 2019 में लॉन्च हुए लैपटॉप को भारत में रेडमीबुक 13 नाम से लाने की है। यानी कंपनी भारत में Ryzen वर्जन लॉन्च नहीं करेगी। कंपनी सोशल मीडिया पर आने वाले लैपटॉप को प्रमोट कर रही है लेकिन अभी तक मॉडल के नाम या तारीख का खुलासा नहीं किया है।

इशान अग्रवाल द्वारा जारी टीजर इमेज से पता चलता है कि रेडमीबुक 13 में स्लीक डिजाइन, 13 इंच डिस्प्ले, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एंपल स्टोरेज के साथ फास्ट रीड-राइट स्पीड और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी पहले ही सोशल मीडिया पर 1C चार्जिंग टेक्नॉलजी को टीज कर रही है। यह लैपटॉप प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए एक बढ़िया ऑप्शन होगा। हालांकि, अभी इस बारे में ऑफिशली जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का यह पहला लैपटॉप इसके स्मार्टफोन्स की तरह अफॉर्डेबल कैटिगरी में नहीं आएगा।

RedmiBook 13: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रेडमीबुक 13 मॉडल को दिसंबर, 2019 में चीन में लॉन्च किया गया था। इसके इंटेल कोर i5 प्रोसेसर की कीमत 4,199 चीनी युआन (करीब 44,500 रुपये) जबकि कोर i7 वर्जन की कीमत 5,199 चीनी युआन (करीब 55,000 रुपये) है। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रेडमीबुक 13 में 13.3 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले, पतले बेज़ल और 89 प्रतिश स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। लैपटॉप में 10th जेनरेशन इंटेल कोर i5 और i7 ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज है। लैपटॉप में 2 जीबी

Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक्स कार्ड भी साथ आता है। लैपटॉप मेटल बॉडी के साथ मूनलाइट सिल्वर कलर में मिलता है।

बात करें बैटरी की तो रेडमीबुक 13 लैपटॉप में 65 वाट पावर अडेप्टर और 1C चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 40Whr बैटरी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी 35 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा 11 घंटे तक विडियो प्लेबैक, 8 घंटे विडियो स्ट्रीमिंग और 8.5 घंटे वेब ब्राउजिंग टाइम मिलने का दावा भी कंपनी ने किया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में 2 यूएसबी 3.1 पोर्ट, 1एचडीएमआई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इस लैपटॉप में विंडोज 10 होम एडिशन पहले से इंस्टॉल आता है।