नई दिल्ली। आगामी फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यह बयान उन्होंने उत्तम नगर से दो बार के विधायक और आप नेता नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दिया है।
नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर विवाद
नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आप प्रमुख केजरीवाल ने इसे “लोकतंत्र का मजाक” बताया। केजरीवाल ने कहा, “नरेश बाल्यान लगातार गैंगस्टर कपिल सांगवान के खिलाफ शिकायत करते रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने गैंगस्टर पर कार्रवाई करने के बजाय नरेश को ही गिरफ्तार कर लिया।”
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सांगवान और उसके गैंग ने नरेश बाल्यान को धमकी दी थी कि वे लोगों से पैसे लेकर उन्हें दें। नरेश ने यह मामला दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट किया, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें ही जेल में डाल दिया। केजरीवाल ने कहा, “अब उनके बच्चों को भी टारगेट किया जा रहा है। यह साफ दर्शाता है कि दिल्ली पुलिस दबाव में काम कर रही है।”
क्या आम आदमी पार्टी के विधायकों को फ़र्ज़ी केस में फंसाने से दिल्ली सुरक्षित होगी? AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की Press Conference l LIVE https://t.co/MlAuwT5asR
— AAP (@AamAadmiParty) December 1, 2024
चुनाव की रणनीति पर केजरीवाल का बयान
गिरफ्तारी के अगले ही दिन, अरविंद केजरीवाल ने आप की आगामी चुनावी रणनीति पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, “हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। दिल्ली की जनता ने हमेशा हमें अपना समर्थन दिया है, और हम अपने काम के दम पर चौथी बार सरकार बनाएंगे।”
बीजेपी द्वारा दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन यात्राएं आयोजित करने के फैसले पर केजरीवाल ने कहा, “उन्हें यात्रा निकालने दीजिए। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है।”
#BreakingNews
दिल्ली चुनाव पर केजरीवाल का बहुत बड़ा ऐलान
दिल्ली में नहीं होगा कोई गठबंधन-केजरीवाल
दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP #DelhiAssemblyElections #AAP #ChhattisgarhWithNews18 #MadhyaPradeshWithNews18 pic.twitter.com/HOjUbyLP56— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) December 1, 2024
2020 का प्रदर्शन और 2025 की चुनौतियां
2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी केवल 8 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस को उस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी। हालांकि, इस बार चुनाव में परिस्थितियां अलग हो सकती हैं। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां इस बार आप के खिलाफ आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं।
बीजेपी का आक्रामक रवैया
बीजेपी ने पहले ही अपने अभियान की शुरुआत परिवर्तन यात्राओं से कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि इस बार दिल्ली में जनता बदलाव चाहती है। वहीं, कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन को फिर से पाने के लिए नए सिरे से रणनीति बना रही है