Kanahiya Lal Murder Case: कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा पूरा जयपुर शहर, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

Kanahiya Lal Murder Case: इस दौरान बीजेपी नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि “देश किस चीज का इंतजार कर रहा है मुझे समझ में नहीं आ रहा है। कानून की लंबी लडाई में ना जाने कब न्याय होगा…।” उन्होंने आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता सहित पार्टी के कई नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

सचिन कुमार Written by: July 3, 2022 7:14 pm
कन्हैयालाल

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर दर्जी कन्हैयालाल की हुई निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जा रही है। कन्हैया के हत्यारों के विरोध में देश के अलग-अलग भागों में आक्रोश रैली निकाली जा रही है। हर कोई हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की वकालत कर रहा है। आज इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों का जन सैलाब में उमड़ा। भारी संख्या में लोग कन्हैया के हत्यारों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करने के लिए सड़कों पर उतरते दिखें। कोई भारत माता की जय के नारे लगा रहा था, तो कोई जय श्री राम, तो कोई कन्हैया के हत्यारों को ऐसी सजा देने की मांग कर रहा था कि फिर कभी कोई ऐसी करतूत करने के बारे में सोच भी न सकें।

Udaipur Kanhaiyalal मामले से जुड़ी सामग्री हटाएं सोशल मीडिया से, केंद्र  सरकार ने कंपनियों से कहा | central govt says material related to Udaipur  Kanhaiyalal should be removed from social media -

इस दौरान बीजेपी नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि “देश किस चीज का इंतजार कर रहा है मुझे समझ में नहीं आ रहा है। कानून की लंबी लडाई में ना जाने कब न्याय होगा…।” उन्होंने आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता सहित पार्टी के कई नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। उधर, इस दौरान  कोई अप्रिय स्थिति न धरातल पर देखने को मिली, इसके लिए प्रदेश सरकार की   तरफ से भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी और ड्रोन कैमरों से तमाम मानवीय गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

Those accused of ruthless murder of Kanhaiyalal will not be brought to  Delhi, will be interrogated in Rajasthan only, will be presented before NIA  court - Edules

जानें पूरा माजरा

आपको बता दें कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा कथित तौक पर विवादास्पद  टिप्पणी का समर्थन करने पर दर्जी कन्हैया लाल को मौत के घाट उतार दिया गया था। फिलहाल, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद दोनों ही हत्यारों गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते शनिवार को दोनों ही हत्यारों की एएनआई अदालत में पेशी के  बाद 10 दिन की  रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दौरान आक्रोशित वकीलो ने आरोपियों की पिटाई भी की थी। हालांकि, कैसे भी करके आरोपियों को वेन में बैठाया गया  था। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच जारी है। अब ऐसी स्थिति में आगे देखना होगा कि क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम