Maharashtra Gurudwara Attack: होला मोहल्ला के नाम पर जमकर उत्पात, तलवार से किया 4 पुलिसकर्मियों को घायल

Marashtra Gurudwara Attack: गौरतलब है कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि तलवारें लिए लोगों की भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी।

Avatar Written by: March 30, 2021 4:55 pm
Naanded

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नांदेड़ में गुरुद्वारा में हुई हिंसा के बाद पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 410 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रशासन ने किसी भी तरह के जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद भी नांदेड़ में तलवारों से लैस सिखों की भीड़ ने होला मोहल्ला के नाम पर जुलूस निकाला। हालांकि इससे पहले गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से कहा गया था कि, इस होला मोहल्ला के कार्यक्रम को गुरुद्वारे के अंदर ही किया जाएगा। लेकिन शाम को 4 बजे के करीब निशान साहिब को गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया और प्रशासन से उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। जिसमें 300-400 युवकों ने गेट तोड़ दिया और मार्च करने लगे।”

Naanded maharashtra Attack

बता दें कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो सके, इसके लिए अत्यधिक भीड़ जमा नहीं हो, इसलिए गुरुद्वारे के गेटों पर ताले लगा दिए गए थे, जिसे उपद्रवी लोगों ने तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस कर्मियों पर हमला भी कर दिया गया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।

गौरतलब है कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि तलवारें लिए लोगों की भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी। लोगों ने उपद्रव में बैरिकेड भी तोड़ दिए। भीड़ ने इस हिंसा में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।

Naanded maharashtra

इस मामले में जो 4 पुलिसकर्मी घायल हैं उनको लेकर नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) निसार तंबोली ने कहा कि चार में से एक कांस्टेबल की हालत गंभीर है। तंबोली ने बताया कि भीड़ ने पुलिस के छह वाहनों में भी तोड़फोड़ की है। DIG ने कहा कि इस मामले में कम से कम 410 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 324, 188, 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।