newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mann Ki Baat: पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हो रहा राजस्व में फायदा, जानिए अब तक कितनी हुई कमाई

Mann Ki Baat:मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘मन की बात’ से 2014-15 में 1.16 करोड़ रुपये, 2015-16 में 2.81 करोड़ रुपये, 2016-17 में 5.14 करोड़ रुपये और 2017-18 में 10.64 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा कमाई हुई है। वहीं इस कार्यक्रम ने साल 2018-19 में 7.47 करोड़ रुपये, 2019-20 में 2.56 करोड़ रुपये और 2020-21 में 1.02 करोड़ रुपये की कमाई की है।

नई दिल्ली। आज से शुरू हुआ मानसून सत्र काफी तहर से खास माना जाता रहा है। वहीं सदन के पहले दिन ही पीएम मोदी का कार्यक्रम मन की बात काफी चर्चा में रहा। केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’, ऑल इंडिया रेडियो पर एक मासिक रेडियो प्रसारण कार्यक्रम है। पीएम के इस कार्यक्रम ने 30.80 रुपये राजस्व उत्पन्न करने में मदद की है। बताया गया है कि साल 2017-18 में इस कार्यक्रम से सबसे ज्यादा कमाई की गई। साल 2017-18 के दौरान 10.64 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई हुई है।

PM modi

‘मन की बात’ मासिक कार्यक्रम

बता दें कि ‘मन की बात’ आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाला एक मासिक कार्यक्रम है। जिसके जरिए पीएम मोदी देश के नागरिकों से जुड़ते हैं। विशेष रूप से देश के दूरदराज के हिस्सों में रहने वाले लोगों के साथ जहां टीवी और केबल ने अभी तक अपनी पहचान नहीं बनाई है। वहीं इस मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न का लिखित में उत्तर दिया है। जहां राज्यसभा को बताया गया कि “प्रसार भारती ने अब तक अपने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन नेटवर्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “मन की बात” कार्यक्रम के 78 एपिसोड प्रसारित किए हैं।”

modi-mann-ki-baat

इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘मन की बात’ से 2014-15 में 1.16 करोड़ रुपये, 2015-16 में 2.81 करोड़ रुपये, 2016-17 में 5.14 करोड़ रुपये और 2017-18 में 10.64 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा कमाई हुई है। वहीं इस कार्यक्रम ने साल 2018-19 में 7.47 करोड़ रुपये, 2019-20 में 2.56 करोड़ रुपये और 2020-21 में 1.02 करोड़ रुपये की कमाई की है।

anurag

इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेडियो के माध्यम से देश जनता तक पहुंचना है।”

rti

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सर्च किया गया हो, बल्कि इससे पहले एक आरटीआई के तहत भी यह खुलासा हो चुका है कि इस कार्यक्रम से प्राप्त होने वाला राजस्व सरकार द्वारा अपने विज्ञापन पर खर्च की जाने वाली राशि का चार गुना ज्यादा है।