newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath 50th Birthday: ‘चिल्लाने की जरुरत नहीं, अब लाउडस्पीकर शांत है’, CM योगी के जन्मदिन पर कन्हैया मित्तल ने गाया ये जबरदस्त गाना

Yogi Adityanath 50th Birthday: इस गाने में कन्हैया मित्तल ने योगी आदित्यनाथ के बारे में और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में गाना गाते हुए कहा है कि ‘यूपी में 2017 से पहले क्या हाल था? अब 2017 के बाद योगी जी के आने के बाद यूपी कैसा है? इसके बारे में सुनिएगा आपको आनंद आएगा।’

नई दिल्ली। आज लोग देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। वर्तमान में योगी आदित्यनाथ देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मुख्यमंत्री हैं। योगी आदित्यनाथ साल 2017 में पहली बार यूपी के सीएम बने थे और इसके बाद 2022 में एक बार फिर सीएम बनकर उन्होंने यूपी की सत्ता में दोबारा सीएम बनने का रिकॉर्ड बना दिया। आज के दौर में कई लोग योगी आदित्यनाथ को भविष्य के पीएम की तौर पर भी देख रहे हैं। आज के दिन यानी 6 जून 2022 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 50 साल के हो गए हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले अलग-अलग तरीके से उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म YouTube में कन्हैया मित्तल नाम के व्यक्ति ने योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक गाना अपलोड किया है। इस गाने के जरिए कन्हैया मित्तल ने योगी आदित्यनाथ के द्वारा यूपी में सीएम के तौर पर किए गए कार्यों का वर्णन किया है।

yogi aditynath

गाने में कन्हैया मित्तल ने योगी आदित्यनाथ के बारे में और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में गाना गाते हुए कहा है कि ‘यूपी में 2017 से पहले क्या हाल था? अब 2017 के बाद योगी जी के आने के बाद यूपी कैसा है? इसके बारे में सुनिएगा आपको आनंद आएगा।’

इसके बाद उन्होंने गाने के बोल में कहा है कि ‘चिल्लाने की जरुरत नहीं, अब लाउडस्पीकर शांत है। अब ये यूपी वो यूपी नहीं, अब अपना यूपी शांत है। अब सड़कों पर ईद नहीं, सब घर पर ईद मनाते हैं। हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर प्रभु राम के भजन गाते हैं। दंगा करने वाले अब जेलों में बैठे शांत हैं। बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, जब मर्जी हो घर से निकलती हैं। मनचलों की मनचली अब यूपी में नहीं चलती है। दंगाईयों पर योगी जी रूप धरे विक्राल हैं। अब ये यूपी वो यूपी नहीं, अब अपना यूपी शांत है। बाबा जी के बुलडोजर ने ऐसी धूम मचाई है, यूपी की चर्चा देखो गली गली में कराई है। अब खुशी में नाचे ये प्रांत है। अब ये यूपी वो यूपी नहीं, अब अपना यूपी शांत है।’

बता दें कि कन्हैया मित्तल ने अपने YouTube चैनल ‘Kanhiya Mittal Entertainments’ में इस गाने को 14 घंटे पहले अपलोड किया था। इस वीडियो को अब तक करीब 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।