newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन से अलग होने के बाद पत्नी ने गिनाए तलाक के फायदें, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन पत्नी आयशा मुखर्जी शादी के आठ साल बाद अलग हो गए हैं। धवन से अलग होने पर आयशा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने तलाक को लेकर कुछ बातें कहीं हैं। उन्होंने लिखा, “मैं साचती हूं, तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक मैं 2 बार डिवोर्सी नहीं बन जाती।” इसके साथ ही उन्होंने तलाक के फायदे भी बताए हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन पत्नी आयशा मुखर्जी शादी के आठ साल बाद अलग हो गए हैं। इस शादी ये उनका एक बेटा जोरावर है। धवन से अलग होने पर आयशा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने तलाक को लेकर कुछ बातें कहीं हैं। उन्होंने लिखा, “मैं साचती हूं, तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक मैं 2 बार डिवोर्सी नहीं बन जाती।” इसके साथ ही उन्होंने तलाक के फायदे भी बताए हैं।

• तलाक का अर्थ है खुद को चुनना और शादी के लिए बसने और अपने जीवन का बलिदान नहीं करना।

• तलाक का मतलब है कि भले ही आप अपनी पूरी कोशिश करें और अपनी पूरी कोशिश करें कभी-कभी काम नहीं होता है और यह ठीक है।

• तलाक का मतलब है कि मेरे अद्भुत रिश्ते हैं जिन्होंने मुझे नए रिश्तों में आगे बढ़ने के लिए महान सबक सिखाया है।

• तलाक का मतलब है कि मैं जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा मजबूत और लचीला हूं।

• तलाक का वास्तव में मतलब है कि आप इसे जो भी अर्थ दें।

• यदि आप तलाक के साथ संघर्ष कर रहे हैं या तलाकशुदा होने के आधार पर रिश्ते को खत्म करने से डरते हैं तो ‘तलाक’ करें और मेरे साथ काम करने के लिए एक विजन कॉल में बुक करें 1:1।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)