newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM योगी के आदेश के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, विरोध-प्रदर्शन की आड़ में हिंसा करने वाले 109 दंगाई हुए गिरफ्तार

UP Police: अब इसी बीच उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि अब तक विरोध प्रदर्शन में शामिल कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि यह गिरफ्तारी प्रदेश के विभिन्न जनपदों से की गई है। हालांकि, गिरफ्तारी की यह संख्या आगामी दिनों में बढ़ भी सकती है, चूंकि पुलिस की तरफ से साफ निर्देश दिया जा चुका है कि हिंसा में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली।  जिस तरह से आज जुमे की नमाज के बाद पहले तो राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शन हुआ….फिर उत्तर प्रदेश के मुख्तलिफ जिलों में इस विरोध की आंच पहुंची…इसके बाद खबर आई कि पश्चिम बंगाल में भी विरोध की आंच पहुंच चुकी और तो और रांची में तो उग्र प्रदर्शनकारी आगजनी करने पर ही आमादा हो गए। जिसकी तस्वीरें हम सभी देख ही चुके हैं। उधर, कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने वाले दंगाइयों के खिलाफ यूपी पुलिस एक्शन के मूड में आ चुकी है। आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन की आड़ में पथराव करने वालों लोगों के खिलाफ कड़ा पैगाम जारी करते हुए पहले तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और इसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने भी इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का ऐलान किया।

अब इसी बीच उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि अब तक विरोध प्रदर्शन में शामिल कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि यह गिरफ्तारी प्रदेश के विभिन्न जनपदों से की गई है। हालांकि, गिरफ्तारी की यह संख्या आगामी दिनों में बढ़ भी सकती है, चूंकि पुलिस की तरफ से साफ निर्देश दिया जा चुका है कि हिंसा में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि विरोध प्रदर्शन में मासूम बच्चे, जिनकी उम्र 18 साल से कम थी, उनके हाथों में पत्थर दिखें। यही नहीं, कई जगह तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव करने से गुरेज नहीं किया है। हालांकि, इन सभी आरोपियों को यूपी पुलिस की तरफ से चिन्हित किया जा चुका है। अब इनके खिलाफ एक्शन लेने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि विरोध प्रदर्शन की बयार बहने का सिलसिला पहले  दिल्ली से शुरू हुआ था, जिसके बाद देश के कई राज्यों में पहुंच गया है। बता दें कि देशभर में हुआ ये विरोध प्रदर्शन बीते दिनों टीवी डिबेट में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए विवादित टिप्पणी के बाद देखने को मिला है।

Nupur Controversy UP Ruckus jumme ki namaz Prayagraj stone pelting | जुमे  की नमाज के बाद यूपी में बवाल प्रयागराज में पथराव-आगजनी, कई स्थानों पर  नारेबाजी-प्रदर्शन | Patrika News

हालांकि, बीजेपी अब नूपुर को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन, पुलिस  विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन के मूड में आ चुकी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इन सभी लोगों को चिन्हित किए जाने के उपरांत क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम