newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने EC से लगाई ‘निर्वाचन-न्याय’ की अपील, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

UP Election 2022: सपा अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है! कोई है ?”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राज्य में सियासी पारा भी गर्माता जा रहा है। सत्ताधारी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए समाजवादी पार्टी समेत कई दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। वहीं चुनाव से पहले प्रदेश में दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। हाल ही में योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा का साथ छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं, लेकिन जिस दिन स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव की पार्टी सपा में शामिल हुए उसी दिन सपा के 2000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हो गया था। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए चुनावी राज्यों में रैलियां और किसी भी तरह के चुनावी कार्यक्रम में  चुनाव आयोग ने रोक लगा रखी है। वहीं सपा के कार्यक्रम में कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी। वहीं सपा पर हुई कार्रवाई पर अब अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने अब भाजपा के एक नेता प्रचार करते हुए वीडियो शेयर किया है।

सपा अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है! कोई है ?”

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, जबकि 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान डाले जाएंगे। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

लोगों की प्रतिक्रिया-

वहीं भाजपा को घेरने के चक्कर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने अखिलेश यादव की जमकर खिंचाई कर डाली।