CAA को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन पर केजरीवाल के इस बयान के क्या मायने हैं
केजरीवाल ने कहा, “हम पर आरोप लगाने वाला विपक्ष खुद ही हिंसा फैला रहा है। सिर्फ उन्हें ही हिंसा फैलाकर फायदा उठाने की आदत रही है। आप क्यों हिंसा करेगी, हमें इससे क्या लाभ होगा? जिन्हें हारने (चुनाव में) का डर है, वे ही हिंसा में शामिल हैं, वे सोचते हैं, इसका उन्हें फायदा होगा। लेकिन दिल्ली की जनता अपना मन बना चुकी है। दिल्लीवासी इन लोगों के झांसे में आने वाले नहीं हैं।”