newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में किंग खान संग दिख रहीं महिला कौन है?, जानिए वायरल तस्वीर का सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को इसके लिए ट्रोल किया गया। हालांकि बवाल बढ़ता देख शाहरुख खान के फैंस उनके समर्थन में आए और स्थिती को साफ करते हुए बताया कि एक्टर ने थूका नहीं बल्कि फूंका है। खैर अब मामला जो भी हो ट्विटर पर उनका नाम कल से ही ट्रेंड कर रहा है। अब देखना होगा कि कब तक इस मामले पर बवाल ठंडा होता है।

नई दिल्ली। पूरा देश गमगीन है। हर आंखें नम हैं। हर जुबां खामोश है। सभी लोग पूरे दिल से अपने हरदिल अजीज स्वर कोकिला उर्फ लता मंगेशकर को याद कर रहे हैं। निधन के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके भाई ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर राजनीति हलकों लेकर सिनेमाई जगत की बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर स्वर कोकिला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। अब इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान स्वर कोकिला उर्फ लता मंगेशकर के लिए दुआ मांगते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया वो शाहरुख के पास खड़ी नजर आ रही महिला है। वीडियो में देखा जा सकता है एक तरफ एक्टर शाहरुख खान हाथ फैलाकर दुआ मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके बगल में मौजूद महीला हाथ जोड़ी हुई दिखाई दे रही है।

lata di

वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग इस नजर आ रही महीला के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स महिला कौन है इसे लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। कौई कह रहा है शाहरुख के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं शायद ये उनकी कोई करीबी होगी। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आपको बता दें, वीडियो में शाहरुख के साथ नजर आ रही महिला कोई और नहीं बल्कि एक्टर की मैनेजेर पूजा ददलानी हैं। पूजा ददलानी एक्टर के साथ इस मौके पर वहां पहुंची थी।

वीडियो पर हुआ था बवाल

इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रहे थे। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते वक्त शाहरुख खान दुआ पढ़ने के बाद अपने मुंह से मास्क हटाकर फूंक मारते हैं। जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने सोचा कि शाहरुख खान ने उनपर थूक दिया जिसके बाद इस वीडियो पर बवाल बढ़ने लगा।

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को इसके लिए ट्रोल किया गया। हालांकि बवाल बढ़ता देख शाहरुख खान के फैंस उनके समर्थन में आए और स्थिती को साफ करते हुए बताया कि एक्टर ने थूका नहीं बल्कि फूंका है। खैर अब मामला जो भी हो ट्विटर पर उनका नाम कल से ही ट्रेंड कर रहा है। अब देखना होगा कि कब तक इस मामले पर बवाल ठंडा होता है।