News Room Post

72 Hoorain Teaser : ‘द केरल स्टोरी’ के बाद 72 हूरों से आतंकवाद पर बॉलिवुड का एक और प्रहार

आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक नासूर की तरह है. एक ऐसा नासूर जो दुनिया की तरक्की में भी बड़ा बाधक है. भारत भी दशकों से पाक प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर आतंक की ये सोच पनपती कैसे है, आखिर किस तरह की मानसिकता इसकी बुनियाद को मजबूत करती है. आतंकवादी कौन होते हैं और ये कहां से आते हैं ?

 

Exit mobile version