News Room Post

Amitabh-Jaya 50th Wedding Anniversary : Big Bi की शादी को पूरे हुए 50 साल, श्वेता ने खोले राज…

एक समय ऐसा भी आया था, जब अमिताभ और जया एक छत के नीचे रहते हुए भी साथ नहीं रहते थे . आज कपल की शादी को पूरे 50 साल हो चुके हैं. 

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड का सबसे पुराना और मजबूत कपल है. भले ही जिंदगी में कैसे ही मोड़ या मुसीबतें क्यों नहीं आए हो, लेकिन दोनों ने परिस्थितियों को बखूबी संभाला है . एक समय ऐसा भी आया था, जब अमिताभ और जया एक छत के नीचे रहते हुए भी साथ नहीं रहते थे . आज कपल की शादी को पूरे 50 साल हो चुके हैं.

 

Exit mobile version