News Room Post

Bihari Hate in Politics : सत्ता के लालच में बिहारियों से नफरत करने वालों को गले लगा रहे नीतीश-तेजस्वी

लेकिन, ये दोनों कर क्या रहे हैं ? ये विपक्षी एकता के लिए देशाटन कर रहे हैं, जनता जाए तेल लेने. 

बिहार हमारे देश के पिछड़े और गरीब राज्यों में गिना जाता है. यहां उद्योग धंधे बेहद कम हैं और रोजगार भी न के बराबर हैं. जेडीयू के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं जबकि आरजेडी के तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री. यानि इन दोनों ही नेताओं के कंधों पर बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. लेकिन, ये दोनों कर क्या रहे हैं ? ये विपक्षी एकता के लिए देशाटन कर रहे हैं, जनता जाए तेल लेने.

 

Exit mobile version