बीएसएनल यानि भारत संचार निगम लिमिटेड. भारत की इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी का एक वक्त खूब जलवा था लेकिन अब तो आप में से कई लोगों ने लंबे वक्त से इस कंपनी का नाम तक नहीं सुना होगा. समय सदा किसी का एक जैसा रहता नहीं कुछ ऐसा ही बीएसएनएल के साथ भी हुआ. आज के वक्त में देश में दो टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल मजबूती से खड़ी हैं. देश के टेलीकॉम सेक्टर पर इन दो कंपनियों का ही राज चलता है.