News Room Post

Chinese Navy Crisis : चीन में एयरक्राफ्ट कैरियर का भारी अकाल..3 में से 2 बंद, 1 से ही बन रहा बहादुर

चीन चालबाज है ये आधे से ज्यादा दुनिया जानती है और मानती भी है. अपने पड़ोसियों समेत दुनियाभर के अलग अलग देशों के लिए प्लानिंग और साजिशों का जाल बुनने वाला चीन खुद की तरफ ही देखना भूल गया है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं यही आपको बताएंगे इस वीडियो में, नमस्कार मैं हूं प्रशांत भारद्वाज और आप देख रहे हैं न्यूजरूम पोस्ट. चीनी नौसेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-नेवी इन दिनों एयरक्राफ्ट कैरियर की भारी किल्लत से गुजर रही है.

Exit mobile version