यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ माफियाओं और दुर्दांत अपराधियों को मिट्टी में मिलाने वाले अपने एक्शन को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. लेकिन गुंडे-माफियाओं के लिए मई-जून की गर्मी में भी शिमला बना देने वाले उनके इस मिजाज के कारण उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. अब एक बार फिर उन्हें ऐसी ही एक धमकी मिली है. यह धमकी कथित तौर पर रिहान नाम के शख्स ने डायल 112 के वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर दी.