News Room Post

Dabbawalas Gift For King Charles : चार्ल्स के राज्याभिषेक पर मुंबई के डब्बावालों ने भेजा खास गिफ्ट

मुंबई के डब्बावाले किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक से बहुत खुश हैं . चार्ल्स ने कैमिला पार्कर से अपनी शादी के मौके पर साल 2005 में मुंबई के दो डब्बावालों को न्योता दिया था.

आज ब्रिटेन में किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक है. इस मौके पर उनको दुनियाभर के देशों की तरफ से तोहफे दिए जाएंगे. इन तोहफों में भारत का एक तोहफा बहुत खास होने वाला है. किंग चार्ल्स के लिए ये तोहफा मुंबई में घूम-घूमकर टिफिन सप्लाई करने वाले मेहनती डब्बावाले भेज चुके हैं. मुंबई के डब्बावाले किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक से बहुत खुश हैं . चार्ल्स ने कैमिला पार्कर से अपनी शादी के मौके पर साल 2005 में मुंबई के दो डब्बावालों को न्योता दिया था.

 

Exit mobile version