News Room Post

Elisha Hasa Success Story : अनाथालय में पली एलिशा..मुश्किलों के बीच रहकर IIT Mains किया पास

कभी कभी हम जब किसी के फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी सुनते हैं तो हमें बहुत कुछ अविश्वसनीय सुनने को मिलता है. कुछ ऐसी ही कहानी है एलिशा हासा की.

कहते हैं कि दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा तो राह में आने वाली हर मुश्किल छोटी दिखाई देने लगती है. कभी कभी हम जब किसी के फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी सुनते हैं तो हमें बहुत कुछ अविश्वसनीय सुनने को मिलता है. कुछ ऐसी ही कहानी है एलिशा हासा की.

 

Exit mobile version