मचऑवेटिड फिल्म गदर-2 को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. गदर के पहले पार्ट को फैंस का भरपूर प्यार मिला था, जोकि साल 2001 में रिलीज हुआ था. अब ऑफिशियली गदर-2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. सोशल मीडिया पर गदर- 2 के टीजर पर खुलकर प्यार बरसाया जा रहा है. टीजर भी ऐसा है, जिससे देखने के बाद रोंगटे खड़े होना तय हैं. तो चलिए जानते हैं कि गदर-2 के टीजर में क्या खास है. टीजर की शुरुआत ही शानदार डायलॉग के साथ हुई है .