News Room Post

Gadar 2 : आखिर 9 जून को ही क्यों रिलीज हो रही ‘गदर’, जानिए इसकी खास वजह..

इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेट नजर आ रहे हैं . फिल्म के वही सारे धांसू सीन्स, तारा-सकीना की क्रॉस द बॉर्डर लव स्टोरी और सनी पाजी का आइकोनिक ‘ट्यूबवेल उखाड़ना’ आप एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. 

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘ग़दर 2’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ग़दर फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आयी है. जी हां, ग़दर को सिनेमाघरों में एक बार फिर से री रिलीज किया जा रहा है. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेट नजर आ रहे हैं . फिल्म के वही सारे धांसू सीन्स, तारा-सकीना की क्रॉस द बॉर्डर लव स्टोरी और सनी पाजी का आइकोनिक ‘ट्यूबवेल उखाड़ना’ आप एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.

 

Exit mobile version