News Room Post

Gufi Paintal Passes Away : नहीं रहे टीवी शो महाभारत के शकुनी मामा, लंबी बीमारी से जूझ रहें थे पेंटल

इनके शकुनी मामा के किरदार ने लोगों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी थी जिसका यही कारण हुआ है कि इन्हें इनके असली नाम से ज्यादा लोग इन्हें शकुनी मामा के नाम से जानते है. गूफी पेंटल काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे और हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे.

टीवी जगत से जुड़ी एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है. महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है. गूफी पेंटल के निधन के बाद से हर कोई सदमे में है. इनके शकुनी मामा के किरदार ने लोगों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी थी जिसका यही कारण हुआ है कि इन्हें इनके असली नाम से ज्यादा लोग इन्हें शकुनी मामा के नाम से जानते है. गूफी पेंटल काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे और हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे.

 

Exit mobile version