इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. कल दूसरे क्वालिफायर मैच में मुम्बई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच जंग देखने को मिली. जिसमें गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. कल के क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटन्स के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल के बल्ले का शोर दिखाई दिया . उन्होंने कल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत का ताज पहनाया . शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की वजह से गुजरात टाइटन्स को 62 रनों से जीत मिली.