News Room Post

King Charles Coronation : ब्रिटिश इकोनॉमी के लिए फायदा या नुकसान का सौदा है किंग चार्ल्स की ताजपोशी ?

इस उत्सव की सबसे खास बात ये रही कि 70 साल बाद ब्रिटेन के राजपरिवार में राजगद्दी पर ताजपोशी का उत्सव मनाया गया और किंग चार्ल्स-3 ने आधिकारिक तौर पर सत्ता के प्रमुख का पद संभाल लिया.

ब्रिटेन से बड़ी खबर है. यहां शनिवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स 3 की ताजपोशी की गई. किंग चार्ल्स ने शपथ ली और इस दौरान कई देशों के अतिथि मौजूद रहे. इस उत्सव की सबसे खास बात ये रही कि 70 साल बाद ब्रिटेन के राजपरिवार में राजगद्दी पर ताजपोशी का उत्सव मनाया गया और किंग चार्ल्स-3 ने आधिकारिक तौर पर सत्ता के प्रमुख का पद संभाल लिया.

 

Exit mobile version