ब्रिटेन से बड़ी खबर है. यहां शनिवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स 3 की ताजपोशी की गई. किंग चार्ल्स ने शपथ ली और इस दौरान कई देशों के अतिथि मौजूद रहे. इस उत्सव की सबसे खास बात ये रही कि 70 साल बाद ब्रिटेन के राजपरिवार में राजगद्दी पर ताजपोशी का उत्सव मनाया गया और किंग चार्ल्स-3 ने आधिकारिक तौर पर सत्ता के प्रमुख का पद संभाल लिया.