News Room Post

New Parliament Building : नए संसद भवन का फोटो शेयर कर शाहरुख खान बोलें- हमारी उम्मीदों का नया घर…

शाहरुख खान ने नए संसद भवन का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर अपने मन की बात कही है. शाहरुख खान ने #MyParliamentMyPride हैशटैग के साथ लिखा है.

आज देश को नया संसद भवन मिल गया है . नए संसद भवन के उद्घाटन पर फिल्मी जगत की बड़ी हस्तियों ने भी खुशी जताई है. खुशी जताने वालों में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर साउथ और मुंबई की सिनेमा के हरदिल अजीज रजनीकांत भी हैं. शाहरुख खान ने नए संसद भवन का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर अपने मन की बात कही है. शाहरुख खान ने #MyParliamentMyPride हैशटैग के साथ लिखा है.

 

Exit mobile version