Pakistan Exposed : कर्ज के लिए कंगाल पाकिस्तान ने बोला झूठ, IMF ने जोर का झटका जोरों से दे दिया
Newsroom Staff
कंगाली ने पाकिस्तान को अपनी चपेट में ले रखा है. बल्कि अब ये तो कहना ज्यादा सही होगा कि कंगाली और पाकिस्तान का चोली दामन का साथ हो चुका है. पाकिस्तान में दिनोंदिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं .मुल्क में गरीबों पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है.