News Room Post

Ruckus in Nepal : भारत की नई संसद पर अब नेपाल में छिड़ा बवाल..अखंड भारत के नक्शे पर जताई आपत्ति

कभी राष्ट्रपति के बहाने से, कभी सेंगोल को लेकर तो कभी मदुरै अधीनम मठ के पुजारियों को लेकर. आपने देश के भीतर इस पर सियासत होते देखी लेकिन अब हमारे पड़ोसी देश नेपाल में भी हमारी नई संसद को लेकर सियासी बवाल हो गया है. 

भारत की नई संसद को लेकर अभीतक आपने देश के भीतर विरोध के तमाम स्वर उठते देखे. विपक्षी दलों और नेताओं से लेकर कई बुद्धिजीवी और वामपंथियों ने इसका विरोध किया, समरोह का बहिष्कार किया. कभी राष्ट्रपति के बहाने से, कभी सेंगोल को लेकर तो कभी मदुरै अधीनम मठ के पुजारियों को लेकर. आपने देश के भीतर इस पर सियासत होते देखी लेकिन अब हमारे पड़ोसी देश नेपाल में भी हमारी नई संसद को लेकर सियासी बवाल हो गया है.

 

Exit mobile version