बी टाउन एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों भगवान भोलेनाथ की शरण में है. उन्हें अलग-अलग जगहों के शिव मंदिरों में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस को हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती करते हुए देखा गया. इससे पहले एक्ट्रेस बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड पहुंची थी, हालांकि यूजर्स को एक्ट्रेस के मुसलमान होने के बाद मंदिर जाने से परेशानी होती है. जब भी सारा मंदिर जाती हैं, सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से ट्रोल हो जाती हैं.