अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद यूपी एसटीएफ ने अतीक की बेगम और उसकी राजदार शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है। गुरुवार को हमने आपको बताया था कि पुलिस ड्रोन के जरिए भी शाइस्ता की तलाश में जुटी है। पुलिस को तलाश केवल शाइस्ता की ही नहीं बल्कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी है।
Shaista Parveen Surrender: शाइस्ता और पुलिस के बीच आया ‘मजहब’..रमजान के बाद करेगी सरेंडर ?
पुलिस ड्रोन के जरिए भी शाइस्ता की तलाश में जुटी है। पुलिस को तलाश केवल शाइस्ता की ही नहीं बल्कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी है।
![THUMB SHAISTA PARVEEN](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/04/THUMB-PARVEEN-1024x576.png)