News Room Post

Viral Video: गुस्से में मोर की तरफ बढ़ रहा था टाइगर, फिर जो हुआ…

Viral Video: इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। युजर्स इसे लेकर कमेंट्स भी कर रहें हैं। एक यूजर वीडियो को खतरनाक बता रहा है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “टाइगर को इस तरह शिकार करते हुए मैने पहली बार देखा है, अद्भुत!” बता दें, इस वायरल हो रहे वीडियो को यूट्यूब पर Indian Beekeepers नाम के पेज पर सांझा किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

tiger

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो आपने देखें होंगे लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं टाइगर और मोर का ऐसा वीडियो, जिसे देख आपकी धड़कने बड़ जाएंगी। वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरूआत टाइगर से होती है। टाइगर आराम से सो रहा होता है ऐसे में दूसरी तरह जोर-जोर से आवाज निकालते मोर की वजह से टाइगर जाग जाता है और फिर उसकी नींद खोलने वाले मोर को सबक सिखाने के लिए झाड़ियों के पीछे छुपकर सही मौके का इंतजार करता है। इसके बाद जैसे ही टाइगर को लगता है कि मोर को पकड़ने का सही समय है तो वो मोर पर हमला कर देता है लेकिन मोर भी कम चालाक नहीं होता। मोर अपने पीछे टाइगर को जैसे ही देखता है फौरन उड़ान भर लेता है। इस दौरान बेचारे टाइगर के हाथ खाली के खाली रह जाते हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। युजर्स इसे लेकर कमेंट्स भी कर रहें हैं। एक यूजर वीडियो को खतरनाक बता रहा है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “टाइगर को इस तरह शिकार करते हुए मैने पहली बार देखा है, अद्भुत!” बता दें, इस वायरल हो रहे वीडियो को यूट्यूब पर Indian Beekeepers नाम के पेज पर सांझा किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version