मानसून समय पर न आए या सामान्य से ज्यादा कम बारिश हो तो इसका बड़ा असर हमारी अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलता है | बारिश पर नियंत्रण पाकर उसे अपने मनमुताबिक बरसवाना इंसान की पुरानी ख्वाहिश और विज्ञान के लिए एक शोध का विषय रहा है | तमाम विकसित देशों के साथ ही भारत के शोध संस्थानों में भी इसको लेकर शोध चल रही थी जिसमें IIT कानपुर के वैज्ञानिकों को कामयाबी मिली है |