News Room Post

What is Cloud Seeding : अब कभी भी कराई जा सकेगी बारिश, क्लाउड सीडिंग का हुआ सफल परीक्षण

तमाम विकसित देशों के साथ ही भारत के शोध संस्थानों में भी इसको लेकर शोध चल रही थी जिसमें IIT कानपुर के वैज्ञानिकों को कामयाबी मिली है. 

मानसून समय पर न आए या सामान्य से ज्यादा कम बारिश हो तो इसका बड़ा असर हमारी अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलता है | बारिश पर नियंत्रण पाकर उसे अपने मनमुताबिक बरसवाना इंसान की पुरानी ख्वाहिश और विज्ञान के लिए एक शोध का विषय रहा है | तमाम विकसित देशों के साथ ही भारत के शोध संस्थानों में भी इसको लेकर शोध चल रही थी जिसमें IIT कानपुर के वैज्ञानिकों को कामयाबी मिली है |

 

Exit mobile version